Newsclick के दफ्तरों पर Delhi Police की Special Cell की Raid
Updated Oct 3, 2023, 01:38 PM IST
चीन से फंडिंग विवाद के बीच NewsClick के ठिकानों पर Delhi Police की Special Cell ने Raid की है और कई लोगों से पूछताछ की. कई लोकेशन पर एक साथ छापेमारी शुरू की गई. ये रेड दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ओर से डिजिटल न्यूज वेबसाइट न्यूज़क्लिक और उनके कुछ पत्रकारों के यहां हुई.