NIA Action on Khalistani Nijjar: कनाडा में मारे गए आतंकी निज्जर के खिलाफ Bharat का बड़ा Action

NIA Action on khalistani Nijjar:पिछले दिनों कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत के खिलाफ विवादित बयान दिया था.ट्रूडो ने कहा था निज्जर की हत्या में भारत शामिल है जिस पर खूब बवाल हुआ. भारत ने ट्रूडों के इस आरोप का मुंहतोड़ जवाब दिया, आरोपों को निराधार और प्रेरित बताया. खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को लेकर भारत ने बड़ा एक्शन लिया है. निज्जर के पंजाब स्थित घर पर NIA यानी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने संपत्ति जब्त करने का नोटिस चिपकाया है. निज्जर का घर जालंधर के गांव भारसिंहपुरा में है. जिस पर ताला लगा हुआ है.नोटिस में कहा गया है कि NIA ने हरदीप सिंह निज्जर की अचल संपत्ति को जब्त करने के लिए याचिका दी है. इस मामले में रिश्तेदार-नजदीकी 11 अक्टूबर को स्पेशल NIA कोर्ट मोहाली में पेश होकर अपना पक्ष रख सकते हैं.