Nikki Murder Case : दिल्ली में पहले श्रद्धा अब निक्की भी फ्रिज में वैसे मिली !

दिल्ली में पिछले साल हुए श्रद्धा मर्डर केस की गुत्थी अभी पूरी तरह सुलझ भी नहीं पाई थी कि राजधानी में इसी तरह के एक और हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. ये मामला दिल्ली के द्वारका जिले के हरिदास नगर थाना इलाके का है.ये हत्याकांड करीब-करीब श्रद्धा हत्याकांड जैसे ही बताया जा रहा है. हत्यारा हत्या करता है और लड़की के शव को फ्रिज में छिपा देता है जैसा श्रद्धा के केस में हुआ था.