Nirmala Sitharaman ने विपक्ष से कही सदन में Manipur पर अपनी रिपोर्ट पेश करने की बात!

मानसून सेशन की शुरुआत से ही विपक्ष मणिपुर पर चर्चा की माँग कर रहा था। जब चर्चा के लिए वक़्त तय हुआ तो विपक्ष भाग गया। वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने सदन का वक़्त ख़राब करने के लिए विपक्ष को खरी-खरी सुनाई है।