Nitin Gadkari Death Threat: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धमकी भरे फोन कॉल करने के मामले में नागपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. गडकरी को कॉल करने वाला कुख्यात गैंगस्टर जयेश कांथा है. वह फिलहाल कर्नाटक के बेलगावी जेल में बंद है. पुलिस का कहना है कि उसने जेल के अंदर से ही गडकरी को धमकी भरे कॉल किए गए थे.#nitingadkarideaththreat#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals