No Confidence Motion | अविश्वास प्रस्ताव पर Rahul Gandhi क्यों असर नहीं छोड़ पाए ? मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष एकजुट होकर अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया लेकिन विपक्ष की कमजोरियों और मोदी सरकार की संख्या बल की वजह से यह अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. विपक्ष जानता था कि संख्या बल के कारण उसका अविश्वास प्रस्ताव गिर जाएगा, बावजूद इसके केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष ने इसे अपनी बड़ी रणनीतिक घेराबंदी माना और पीएम मोदी को सदन में जवाब देने के लिए मजबूर कर दिया. विपक्ष का नया गठबंधन इंडिया बन जाने के बाद इस अविश्वास प्रस्ताव को विपक्ष की एक परीक्षा भी मानी जा रही थी, लेकिन इस दौरान राहुल गांधी से कुछ गलतियां हो गईं.