Noida की Ashiana Society में आधी रात गार्ड को पीटा, CCTV Video हुआ Viral

नोएडा के आशियाना होम्स सोसाइटी से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। आधी रात को सो रहे गार्ड को अचानक दो लोग घुस कर पीटने लगते हैं। गार्ड की पिटाई के बाद ये लोग वहां से चले जाते हैं। सारा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।