Noida Police ने 5 बहनों के इकलौते भाई को बचाया, कमिश्नर से लिपटकर रोया परिवार

दिल्ली से सटे यूपी के Noida में 5 बहनों के इकलौते भाई की Kidnapping का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. साथ ही बच्चे को सकुशल उसके परिवार के पास भेज दियागया है. जितनी देर तक मासूम किडनैपर्स के कब्जे में रहा, पूरे घर का रो-रोकर बुरा हाल था. मां बेहाल थी और बहनें रो रही थीं. बच्चे को छुड़ाने के बाद जब पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह अपनी टीम के साथ लुक्सर गांव स्थित बच्चे के घर पहुंचे तो इस दौरान बच्चे की मां पुलिस कमिश्नर के पैरों में गिर पड़ीं और बच्चे की बहनें लिपटकर रोने लगीं.