पाई-पाई को मोहताज पाकिस्तान इस वक्त कई मोर्चों पर घिरा है. कंगाली के दौर से गुजर रहे Pakistan ने IMF का Bail Out Package लेने के चक्कर में उसकी शर्तें मानना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान ने आईएमएफ की शर्तों को मानते हुए पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है. इस बीच, तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान TLP के मौलाना साद हुसैन रिजवी ने शहबाज शरीफ को धमकी दी है कि 72 घंटे के अंदर बढ़ी हुई कीमतों को वापस लिया जाए, वरना टीएलपी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.Maulana Saad Rizvi वही हैं जिन्होंने हाल ही में पाकिस्तान सरकार को सलाह दी थी कि वो एक हाथ में कुरआन और एक हाथ में परमाणु बम ले और फिर कर्ज मांगे.#pakistaneconomiccrisis#maulanasaadrizvi#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals