Nuh में पत्थरबाजों की खैर नहीं ,Bulldozer action से जमींदोज हुई इमारतें

योगी सरकार का बुलडोजर मॉडल हरियाणा में भी लगातार कार्रवाई करता नजर आ रहा हैं. दरअसल बुलडोजर मॉडल को नूंह में अपनाने कि लगातार मांग चल रही थी, जिससे दंगाईयों को कड़ा संदेश जा सकें. नूंह में हिंसा के बाद हरियाणा सरकार का बुलडोजर एक्शन जारी है. हिंसा प्रभावित नूंह में प्रशासन ने एक होटल समेत कई अवैध संरचनाओं पर बुलडोजर चला दिया. आरोप है कि नूंह में शोभायात्रा के दौरान जब हिंसा भड़की थी, तब इन्हीं जगहों से शोभायात्रा पर पथराव किया गया था.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited