Nuh clash में मारे गए Homeguard Neeraj के पिता ने क्या कहा ?
Nuh clash में मारे गए Homeguard Neeraj के पिता ने क्या कहा ? नूंह हिंसा में होमगार्ड नीरज ने भी गोली लगने से अपनी जान गंवाई है. नीरज का परिवार गुरुग्राम के गढ़ी बाजिदपुर में रहता है. यह हिंदू बहुल गांव है. इस गांव में 50 मुस्लिम परिवार भी रहते हैं. इस गांव में हिंदू-मुस्लिम सभी आपसी भाईचारे और सद्भाव से रहते थे. किसी ने इस तरह की भयानक हिंसा की कल्पना नहीं की थी. 31 जुलाई को नीरज ने अपने परिवार को यह सूचना दी थी कि नूंह में सांप्रदायिक तनाव फैल जाने के कारण वह वहां जा रहे हैं. उसके बाद जो खबर आई उसने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited