Nuh Hinsa के गुनहगारों के घरों पर Bulldozer चलाने की तैयारी ?

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प के बाद देखते ही देखते हालात खराब होते चले गए. आस पास के कई जिलों में भी हिंसा की आग फैल गई. तोड़फोड़,आगज़नी के वीडियो सामने आए.उपद्रवियों ने दर्जनों गाड़ियों को फूंक डाला जबकि दुकानों में तोड़फोड़ की. नूंह से भड़की हिंसा की वजह से अब तक 4 लोगों की मौत और करीब 65 लोगों के घायल होने की खबर है. इसी बीच ट्विटर पर मेवात मांगे बुलडोजर ट्रेंड करने लगा है.