Nuh में हजारों जानें बचाने वाली IPS Mamta Singh कौन हैं?

हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा जिस ब्रजमंडल यात्रा में शुरू हुई वो यात्रा एक किलोमीटर ही आगे बढ़ी थी कि नूंह के खेड़ला गांव में भीड़ ने पथराव और आगजनी शुरू कर दी।धार्मिक स्थल में बड़ी संख्या में लोग बचने के लिए छुप गए। ये ढाई हजार लोग जिस कैंपस में छुपे हुए थे उन्हें बचाने का श्रेय दिया जा रहा है एक जाबांज IPS अफसर का। इनका नाम है ममता सिंह।