Nuh-Mewat News: नूंह में कर्फ्यू के बीच कैसे होगी जुमे की Namaz ?
Nuh-Mewat News:31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में जिस तरह से बवाल देखने को मिला उसके बाद सुरक्षा एजेंसियां चाक चौबंद हैं. पुलिस और एजेंसियां हालात पर नजर बनाए हुए हैं. बता दें कि नूंह में शोभा यात्रा को लेकर शुरू हुआ बवाल आसपास के जिलों तक पहुंच गया था. सोहना और गुरुग्राम में भी तोड़फोड़ और हंगामा देखने को मिला था. इस पूरे बवाल में दो होम गार्ड के जवान समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी जबकि करीब 70 लोग घायल हुए थे. नूंह और बाकी संवेदनशील इलकों में इसे देखते हुए प्रशासन और मुस्लिम संगठनों ने खास रणनीति बनाई है.नूंह में कर्फ्यू के चलते लोगों से जुमे की नमाज घरों में ही अदा करने को कहा गया है.इसके लिए पुलिस ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से भी सहयोग की अपील की और कहा है कि वो लोगों से घरों पर ही नमाज अदा करने के लिए कहें.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited