Nuh-Mewat News Update:पिछले दिनों हरियाणा के नूंह और आसपास के जिलों में हुए बवाल ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. इस बवाल में 2 होम गार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 70 लोग घायल हो गए. सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने साफ कर दिया कि उपद्रवियों से बवाल में हुए नकुसान की भरपाई की जाएगी. बवाल के बाद बुलडोजर एक्शन भी शुरू हो गया. उपद्रवियों और दंगाइयों के अवैध घरों पर बुलडोज़र भी चल गया. इस सबके बीच नूंह हिंसा को लेकर एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि नूंह हिंसा के तार अब राजस्थान के उस इलाके से जुड़ने की बात सामने आ रही है जहां के दो मुस्लिम युवक नासिर और जुनैद की कथित रूप से जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने राजस्थान से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.