Nuh Mewat Update: नूंह की वो पहाड़िया जहां से दंगाइयों ने भड़काई थी बवाल!

अरावली की घनी पहाड़ियों पर टाइम्स नाउ नवभारत की टीम पहुँची जहां से दंगाइयों ने मंदिर पर पत्थर और गोली चलाई थी. वहीं, दंगाइयों की इसी पहाड़ियों से राजस्थान से नूंह आने की आशंका जताई गई है. बवाल के बाद इसी पहाडियों से दूसरे राज्य में दंगाई फरार हुए थे.