Nuh Mewat Update: नूंह की वो पहाड़िया जहां से दंगाइयों ने भड़काई थी बवाल!
Updated Aug 4, 2023, 08:48 PM IST
अरावली की घनी पहाड़ियों पर टाइम्स नाउ नवभारत की टीम पहुँची जहां से दंगाइयों ने मंदिर पर पत्थर और गोली चलाई थी. वहीं, दंगाइयों की इसी पहाड़ियों से राजस्थान से नूंह आने की आशंका जताई गई है. बवाल के बाद इसी पहाडियों से दूसरे राज्य में दंगाई फरार हुए थे.