Nuh-Mewat Update: नूंह में पसरे सन्नाटे के बीच CRPF के महिला दस्ते का Flag March
Nuh-Mewat Update: नूंह में हालात अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. कर्फ्यू में ढील दी जा रही है. बता दें 31 जुलाई को यहां बवाल हो गया था जिसकी बाद आसपास के जिलों में भी हंगामा देखने को मिला था. नूंह में अब चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. नूंह में CRPF का महिला दस्ता Flag March करता दिखा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited