Nuh में Pakistan से Ahsan Mewati ने Social Meida के जरिए लगाई आग?
नूंह में 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा पर हुए हमले के बाद भड़के बवाल का असर हरियाणा के कई जिलों तक रहा। अब तक इस हिंसा के पीछे मोनू मानेसर, कांग्रेस विधायक मामन खान जैसे नाम सामने आ रहे थे। लेकिन अब नूंह बवाल के पीछे का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है। पाकिस्तान का रहने वाला यूट्यूबर अहसान मेवाती पाकिस्तान से ही मेवाती मुस्लिमों को भड़का रहा था। उसने मोनू मानेसर का नाम लेकर मेवातियों को जो कहा वो हम आपको सुनवाते हैं।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited