Nuh Vivad के लिए कौन है जिम्मेवार? Times Now Navbharat की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Nuh Vivad के लिए कौन है जिम्मेवार? Times Now Navbharat की रिपोर्ट में हुआ खुलासा. मेवात इलाके के दंगाग्रस्त क्षेत्र के लोगों ने बताया आंखों देखा हाल. क्यों हुआ दंगा और कहां से शुरू हुआ दंगा? इसका पूरा राज खुल गया है. इस बात का भी पता चला गया है कि इस दंगे में कौन लोग शामिल थे? क्षेत्र के लोगों के मुताबिक नाक की लड़ाई की वजह से हुई यह हिंसा. लोगों का कहन है कि यदि मोनू मानेसर यदि रैली में आने की बात नहीं करता तो हिंसा नहीं फैलती.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited