Odisha Train Accident के बाद Balasore में Blood Donation करने वालों की उमड़ी भीड़

बता दें कि बालासोर दुर्घटना हालिया वक्त में हुआ सबसे भीषण रेल हादसा है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। और जारी हैं दुआएं भी। रक्तदान करते युवाओं की ये कतार बताती है कि इंसानियत और नेकी का सिलसिला भी जारी है।