ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुए भीषण ट्रेन हादसे ने 288 लोगों की जान ले ली थी जबकि करीब एक हजार लोग घायल हुए थे. अब इस रेल हादसे के बाद बड़ा अपडेट सामने आया है.जिस बहनागा बाजार स्टेशन स्टेशन के पास ये रेल हादसा हुआ था वहां अब कोई ट्रेन नहीं रुकेगी. इस रेल दुर्घटना की जांच कर रही सीबीआई ने लॉग बुक, रिले पैनल और उपकरण जब्त करने के बाद स्टेशन को सील कर दिया है, इसलिए फिलहाल कोई ट्रेन अभी बहनागा बाजार स्टेशन पर नहीं रुकेगी.