Odisha Train Accident को लेकर भारत को दुनिया भर से शोक संदेश मिले हैं. External Affairs Minister S Jaishankar ने इस बारे में बताया कि दुनिया भर से जिनते शोक संदेश और समर्थन मिले हैं उससे पता चलता है कि दुनिया भारत से कितनी जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि जैसे ही दुनिया भर में इस रेल हादसे की खबर पहुंची मुझे दुनिया भर से विदेश मंत्रियों और दोस्तों से कई संदेश मिले. जयशंकर ने कहा कि भारत में एक त्रासदी हुई और पूरी दुनिया उसके साथ खड़ी नजर आई।