Odisha Train Accident: घायलों को सोने नहीं दे रहा Train हादसे का वो मंज़र !

2 जून को ओडिशा के बालासोर में हुए भयानक ट्रेन हादसे ने अपनी पीछे कई ज़ख्म छोड़ दिए हैं. इस हादस ने पलक झपकते ही कइयों की जिंदगी उजाड़ दी, कई घरों के चिराग बुझा दिए. जो किस्मत से जिंदा बच भी गए, उनकी आंखों से अब भी वो मंजर नहीं जा रहा. बता दें कि बालासोर हादसे में 288 लोगों की मौत हुई थी जबकि करीब एक हजार लोग घायल हुए थे.ओडिशा के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हुए 105 मरीजों में गंभीर रूप से घायल 40 मरीज ऐसे हैं जो अपना इलाज करा रहे हैं.डॉक्टरों के मुताबिक इनमें से ज्यादातर मरीजों में पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर के संकेत मिल रहे हैं.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited