Odisha Train Accident:हादसे का जिम्मेदार कौन ?
Odisha Train Accident को लेकर बड़ा सवाल यही है कि ऐसे भयानक हादसे का आखिर कौन गुनहगार है। क्या ये लापरवाही का मामला है, या फिर कोई भयंकर साजिश हुई है। साजिश वाले एंगल को ही देखने के लिए जांच में अब CBI लगाई गई है।आम तौर पर रेल हादसों की जांच का जिम्मा CBI को नहीं दिया जाता, क्योंकि ज्यादातर रेल हादसों की वजह या तो मानवीय भूल होती है या सिस्टम की गड़बड़ी या कमजोर और घटिया मशीनरी होती है।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited