Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद इस मंदिर में रुके जवान

Odisha Train Accident: बालासोर ट्रेन हादसे में कई दिल दहलाने वाली तस्वीर सामने आई, लोग उदास थे निराश थे परेशान थे, मदद के लिए एनडीआरएफ, सेना, आरपीएफ, की मदद ली गई संख्या ज्यादा थी जरूरत रात दिन की थी, ऐसे में आसरा दिया भगवान ने, जी हां घटनास्थल के सामने ही एक निर्माणाधीन इस्कॉन मंदिर है, इसी मंदिर को आरपीएफ के जवान अपना आश्रय बनाए हुए हैं, यहीं वो रुकते हैं, खाते पीते हैं और फिर ड्यूटी पे जाते हैं आके यहीं सोते हैं और फिर ड्यूटी पे जाते हैं.