6 फरवरी 2023 को तुर्की और सीरिया में आए भयानक भूकंप ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया. भूकंप से हुई ऐसी तबाही दुनिया ने गुज़रे कई सालों में शायद ही देखी हो. इस मुश्किल वक्त में भारत. तुर्की और सीरिया की मदद करने के मामले में भारत सबसे आगे निकल चुका है.तुर्की और सीरिया भारत की इस मदद के मुरीद हो गए हैं. तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तेइप एर्दोगन ने तो ये तक कह दिया कि वैसे तो हमारे बहुत दोस्त बनते थे, लेकिन जो मुसीबत के वक्त काम आए वही असली दोस्त है.ऑपरेशन दोस्त के तहत भारत तुर्की और सीरिया को जरूरी मदद पहुंचा रहा है. इस वीडियो में जानिए Operation Dost के तहत भारत ने Turkey को अबतक क्या-क्या मदद पहुंचाई ?