Operation Sheeshmahal के बाद Delhi Cm Arvind Kejriwal बुरी तरह फंस गए हैं. नवभारत के ऑरपरेशन शीशमहल के खुलासे के बाद केजरीवाल के सरकारी आवास का CAG Audit कराने का फैसला गृह मंत्रालय ने किया है. गृह मंत्रालय ने यह फैसला एलजी की सिफारिश के आधार पर किया है. हमारे चैनल टाइम्स नाउ नवभारत के ऑपरेशन शीश महल में यह बात सामने आई थी कि कैसे सीएम केजरीवाल ने नियम-कानूनों को धता बताकर अपने आवास के रेनोवेशन पर बेतहाशा खर्च किया था.