Opposition Alliance का नाम INDIA रखे जाने से नाराज हुए Nitish Kumar?
Opposition Alliance का नाम INDIA रखे जाने से नाराज हुए Nitish Kumar? इस बात का कयास बीजेपी नेता Sushil Kumar Modi के ट्वीट से लगने लगा. हुआ यूं कि इस बैठक के बाद विपक्षी दलों की एक प्रेस कांफ्रेंस हुई. लेकिन बीजेपी का दावा है कि इस प्रेस कांफ्रेंस में जेडीयू नेता नीतीश कुमार और RJD Chief Lalu Prasad Yadav इस बैठक में नहीं दिखे. वे पहले ही बैठक से निकल कर पटना चले गए थे. ऐसे में बीजेपी यह दावा कर रही है कि नीतीश कुमार इस गठबंधन के संयोजक नहीं बनाए जाने को लेकर नाराज हो गए और वे बैठक से लौट गए.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited