Patna में 15 विपक्षी दलों की बैठक हो रही है, जिसमें देश की कई बड़ी राजनीतिक पार्टियां शामिल हो रही है, इस पर Times Now Navbharat से ख़ास बातचीत की गृह राज्य मंत्री Nityanand Rai ने, उन्होंने कहा कि मोदी को रोकने में कामयाब नहीं हो पाएगा विपक्ष, देखें पूरी ख़बर...