एक ओर जहां PM Modi तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर पूरी दुनिया को विश्व गुरु भारत से मिलवाने में जुटे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर Patna में विपक्ष (Opposition Party) एकजुट होने को लेकर ऐड़ी-चोटी का जोर लगाता नजर आ रहा है. Bihar के Patna में विपक्ष की महाबैठक में 15 विपक्षी दल एकजुट होने को लेकर चर्चा की जिसको लेकर विपक्ष PM Modi पर लोकतंत्र विरोधी होने का आरोप भी लगाती हुई नजर आ रही है.