Oscar की दौड़ में पहुंची Bihar की बेटी की फिल्म 'Champaran Mutton'

Film Champaran Mutton In Oscar: चंपारण मटन नाम से बनी फ़िल्म ऑस्कर की रेस में पहुँच गई है. बिहार में चंपारण मटन एक ब्रांड बन चुका है सिर्फ़ चंपारण के इलाक़े में हीं नहीं आप बिहार के किसी भी शहर में जाएँगे तो आपको चंपारण नाम से मटन की दुकान दिख जाएगी. बिहार से जुड़े चंपारण मटन के नाम से बनी फ़िल्म के ऑस्कर की रेस में आने से लोग काफ़ी उत्साहित हैं.