Owaisi के परदादा Hindu ब्राह्मण थे ? AIMIM चीफ ने दिया जवाब

AIMIM के चीफ Asaduddin Owaisi इन दिनों फिर चर्चा में हैं. ओवैसी ने 20 अगस्त को उस सोशल मीडिया पोस्ट पर जवाब दिया, जिसमें हिंदू ब्राह्मण तुलसीराम दास को उनके परदादा होने का दावा किया गया है. इस पर ओवैसी ने कहा कि 'यह मेरे लिए हमेशा ही मजेदार रहा है कि जब उन्हें वंश गढ़ना होता है, तब भी...मेरे लिए एक ब्राह्मण पूर्वज ढूंढना पड़ता है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited