2024 के Loksabha Chunav में BJP को घेरने के लिए विपक्ष प्लान तैयार कर रहा है. 23 जून को Patna में 17 विपक्षी दल एक मंच पर इकट्ठा हुए. बैठक में Nitish Kumar के अलावा राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव और उद्धव ठाकरे जैसे नेताओं ने शामिल होकर एकजुट विपक्ष का संदेश दिया. हालांकि Asaduddin Owaisi और उनकी पार्टी AIMIM विपक्ष की इस बैठक में शामिल नहीं थी. उधर, विपक्ष के नेता पटना में एकजुट हुए और इधर ओवैसी ने विपक्षी एकजुटता की हवाल निकाल दी.ओवैसी ने कहा कि उन्हें विपक्ष की इस बैठक में शामिल होने के लिए इसलिए नहीं बुलाया गया, क्योंकि हम सच्चाई बोलेंगे.