पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के दक्षिणी इलाके में स्थित डेरा गाजी खान जिले में भयानक विस्फोट की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट परमाणु ठिकाने के पास हुआ है। अभी तक इस विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। साल 2012 में तहरीक-ए-तालिबान के आतंकियों ने इस परमाणु ठिकाने को उड़ा देने की धमकी दी थी। तब से यह परमाणु ठिकाना अत्यंत सुरक्षा के घेरे में है। पाकिस्तान डेरा गाजी में ही यूरेनियम रखने का भंडार भी बना रखा है। डेरा गाजी खान में बना परमाणु केंद्र पाकिस्तान का सबसे बड़ा है। इस विस्फोट की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।