PAK vs ZIM: T20 World Cup में Pakistan की Zimbabwe के खिलाफ शर्मनाक हार | Hindi News
T20 World Cup में Pakistan की टीम लगातार दूसरा मैच हार गई। भारत के बाद Zimbabwe ने भी पाकिस्तान को हरा दिया है। जिम्बाब्वे ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 131 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम आठ विकेट खोकर 129 रन ही बना पाई और एक रन से यह मैच हार गई#TimesNowNavbharatOriginals#PAKvsZIM
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited