Pakistan से लाखों Afghanistan के नागरिकों को निकालने का बदला लेगा Taliban ?

पाकिस्तान अपने एक और पड़ोसी के साथ जंग के मुहाने पर जाता दिख रहा है। पाकिस्तान क्रूरता से दशकों से पाकिस्तान में बसे अफगानी नागरिकों को देश से निकाल रहा है। 1 नवंबर से अब तक पाकिस्तान ने लाखों अफगानी नागरिकों को देश से निकाल दिया है। बेहद बुरी स्थिति में और बिना किसी सुविधा के इन अफगानी नागरिकों को जिस तरह पाकिस्तान जिस क्रूरता से देश से बाहर कर रहा है उसकी आलोचना अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी हो रही है। तो वहीं अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज तालिबान ने भी पाकिस्तान को इसका अंजाम भुगतने की धमकी दे दी है।#timesnownavbharat

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited