Pakistan और Afghanistan के बीच जंग! Taliban के साथ भारी गोलीबारी के बाद Torkham Border सील
Updated Sep 6, 2023, 07:43 PM IST
क्या तालिबान और पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ गई है? दरअसल, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तोरखम बॉर्डर पर पाकिस्तानी सेना औ तालिबानी आतंकियों के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई है. इससे इलाके में तनाव का माहौल है.