Pakistan से जल्द लौटेगी Anju, क्या Bharat आते ही उसे जाना पड़ेगा Jail?
शादी और दो बच्चों की मां होकर अपने फेसबुक वाले प्यार के खातिर अंजू बिना किसी की परवाह किए पाकिस्तान पहुंच गई. अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान में अंजू की हालत बेहद खराब हो चुकी है. खबर ये भी आ रही है कि दिन पर दिन अंजू की तबियत और बिगड़ती जा रही है. इस बात की जानकारी खुद उसके कथित शौहर नसरुल्लाह ने ही है. खबरों के अनुसार, अंजू अक्टूबर के महीने में भारत वापस लौट सकती है.अब अंजू के भारत लौटने की खबर से कई सवाल उठना तो लाज्मी है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या अंजू के भारत लौटते ही उसे जेल जाना पड़ेगा?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited