राजस्थान के अलवर की रहने वाली 34 वर्षीय अंजू का पाकिस्तान जाना सबको हैरान कर गया है। दो बच्चों की मां अंजू का अपने से कम उम्र के नसरुल्ला के साथ फेसबुक के जरिए प्रेम प्रसंग में पड़ना और फिर सीमा पार कर प्रेमी के घर चले जाना। ये कहानी कुछ सुनी सुनी लग रही है ना। पाकिस्तान से सीमा हैदर भी कुछ इसी अंदाज में भारत आई थी। गई। अंजू भी शादीशुदा है और उसके प्रेमी नसरुल्लाह ने पहले दावा किया था कि वो और अंजू शादी करने वाले हैं। लेकिन अब वो अपने बयान से मुकर गया है और अंजू को सिर्फ दोस्त बताया है। सुनिए क्या कहना है अंजू के परिवार, पति और अलवर पुलिस का।