Pakistan कर रहा दुनिया को Beggers Export, Saudi Arab और UAE ने की शिकायत

पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती का अंतहीन सिलसिला लगातार जारी है। 2019 में ख़बर आई थी कि गूगर पर भिखारी टाइप करने पर पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर सामने आ जा रही थी। पाकिस्तान इस पर तिलमिलाया हुआ था। लेकिन अब तो ये आधिकारिक हो चुका है। पाकिस्तान दुनिया को भिखारी सप्लाई करने वाला मुल्क बन चुका है। इस बात की शिकायत लगातार खाड़ी देश जैसे सऊदी अरब, यूएई और ईरान की ओर से की जा रही है।