Pakistan से Bharat आए Gulzar की Love Story

आंध्र प्रदेश में एक महिला के पास पाकिस्तान से एक रॉन्ग नंबर से कॉल आई. इसके बाद दोनों की उस नंबर पर बात होने लगी और उस व्यक्ति से प्यार हो गया.महिला का पाकिस्तानी प्रेमी दुबई के रास्ते भारत आ गया. दोनों शादी करके साथ रहने लगे. इसी बीच महिला के प्रेमी गुलजार को फर्जी आधार कार्ड और पासपोर्ट के केस में अरेस्ट कर लिया।