कंगाल और बुरी तरह कर्ज में डूबी Pakistan की सरकार ने Balochistan को एक तरह से चीन के हवाले कर दिया है. दरअसल, इस इलाके में गैस और कई बहुमूल्य धातुओं का प्राकृतिक संसाधनों का खजाना भरा पड़ा है. चीन इन प्राकृतिक संसाधनों की अंधाधुंध खुदाई करता जा रहा है.BRI यानी बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव और CPEC प्रोजेक्ट के तहत चीन अब पाकिस्तान के सबसे बड़े राज्य बलूचिस्तान के प्राकृतिक संसाधनों को जमकर लूट रहा है.चीनी कंपनियां यहां से मोटा मुनाफा कमा रही हैं.#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals