Pakistan का Economic Crisis खत्म करने के लिए IMF बनेगा संकट मोचक? | Hindi News | International News

Pakistan के आर्थिक हालात दिनों-दिन और मुश्किल होते जा रहे हैं. वहां की आर्थिक व्यवस्था पूरी तरह डूबने के कगार पर है. बेतहाशा महंगाई लोगों का जीना मुहाल कर रही है. आर्थिक तंगहाली, गरीबी, महंगाई और कर्ज में डूबे पाकिस्तान को अब बस एक ही सहारा रह गया है. वह सहारा है International Monetary Fund का सात अरब डॉलर की फंड सुविधा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है. पाकिस्तान पहुंचे आईएमएफ की टीम ने कहा कि 31 जनवरी से नौ फरवरी तक आईएमएफ टीम समीक्षा करेगी.#pakistancrisis#pakistaneconomiccrisis#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals