Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान की कंगाली से जुड़ी नई-नई तस्वीरें आए दिन सामने आ रही हैं. पाकिस्तान की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि वह अब अपने आयात का पेमेंट नहीं कर पा रहा है. आयात यानी दूसरे देशों से मंगवाया जाने वाला सामान. आयात किया जाने वाला ज्यादातर सामान बंदरगाह पर ही पड़े हैं. जरूरी सामानों की किल्लत की वजह से पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान अपनी अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए एक बहुत खतरनाक दांव चल सकता है.#pakistan#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals