Pakistan का Economic Crisis होता जा रहा गंभीर, क्या करेंगे शाहबाज शरीफ?

Pakistan के आर्थिक हालात दिनों-दिन और मुश्किल होते जा रहे हैं. देश आटे की किल्लत से पहले ही जूझ रहा है और ऊपर से बेतहाशा बढ़ी महंगाई ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. लोगों को खाने-पीने के अलावा पेट्रोल-डीजल, सिलेंडर गैस और अन्य जरूरी सामान बेहद महंगे दामों पर मिल रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान की करेंसी में भारी गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में राहत पाने के लिए पाकिस्तान बेचैनी से अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की ओर देख रहा है. लेकिन सहायता पैकेज की अगली किश्त जारी करने के लिए आईएमएफ पाकिस्तान के हालात का जायजा लेना चाहती है. इसके लिए टीम जनवरी के अंत तक पाकिस्तान का दौरा करेगी.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited