Pakistan के Expert भी हुए PM Modi और भारत के मुरीद
कंगाली का सामना कर रहे Pakistan में इस वक्त बेहद बुरे हालात हैं, उसके अपने ही उसके साथ नहीं हैं. POK यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से पाकिस्तान के खिलाफ आवाज़ उठ रही हैं.पाकिस्तानी विदेश नीति के विशेषज्ञ उजैर यूनुस ने अपने हाल ही में भारत दौरे के दौरान कई बातें बारीकी से समझीं. उन्होंने एक शो में भारत के दौरे के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि भारत घूमते वक्त ऐसा लगा जैसे वो किसी भविष्य में ट्रेवल कर रहे हों. यानी भारत में उन्होंने बहुत बड़ा बदलाव देखा.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited