akistan के सिंध इलाके में एक Hindu लड़के को ईशनिंदा के आरोप में जेल में डाल दिया गया. उसका कसूर सिर्फ ये था कि एक सोशल मीडिया पोस्ट में उसने मौला यानी भगवान को क्रूर कह दिया था.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लव कुमार नाम के एक लड़के ने दुख जाहिर करते हुए पोस्ट लिखा था. इसमें हिंदू लड़कियों की किडनैपिंग और जबरन धर्म परिवर्तन करवाए जाने की आलोचना की गई थी.#TimesNowNavbharatOriginals#TNNOriginals