Pakistan Hindu Mandir Attack: Seema Haider का बदला हिंदुओं से निकाल रहा पाकिस्तान !
Pakistani महिला Seema Haider लगातार खबरों में बनी हुई है. सचिन के प्यार में दीवानी और उससे शादी का दावा कर रही सीमा के मुताबिक वो हिंदू धर्म अपना चुकी है. सीमा के भारत में होने से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है. वहां कट्टरपंथी बौखलाए हुए हैं यही वजह है कि पाकिस्तान में हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है. हिंदू मंदिरों पर हमले हो रहे हैं.कराची में रात के घने अंधेरे में हिंदुओं का 150 साल पुराना मंदिर गिरा दिया गया है.इसके अलावा सिंध प्रांत में एक और मंदिर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया है. इतना ही नहीं, सिंध में करीब 30 हिंदुओं को बंधक भी बनाया गया है.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited