Pakistan में India के Aero India Show की चर्चा, PM Modi का कायल हुआ PAK मीडिया
Updated Feb 15, 2023, 06:47 PM IST
पाकिस्तानी मीडिया में भारत के एयरो इंडिया शो की खास चर्चा रही. पाकिस्तान जो खुद इस समय कंगाली के कगार पर है वो भारत की रक्षा ताकत देखकर हिल गया है. पाकिस्तानी मीडिया ने पीएम मोदी की रक्षा नीति की तारीफ भी कर दी है.