Pakistan से तो India तो लौट आई Anju पर क्या अब वह फंसने वाली है ?

Pakistan से तो India तो लौट आई Anju पर ऐला लग रहा है कि यहां आकर अब वह फंसने वाली है. अंजू 29 नवंबर को बाघा बॉर्डर के रास्ते भारत पहुंची. जहां आईबी और पंजाब पुलिस ने उससे पूछताछ की. मीडिया रिपोर्टस में बताया जा रहा है कि आईबी और पंजाब पुलिस ने अंजू से उसके पाकिस्तान जाने और फिर भारत लौटने का मकसद को लेकर उससे लंबी पूछताछ की है . रिपोर्टस के मुताबिक आईबी और पुलिस ने अंजू से पाकिस्तानी सेना के साथ संबंध होने के बारे में पूछताछ की, जिसको लेकर उसने बताया है कि वह न तो किसी भी पाकिस्तानी सेना के किसी आदमी को जानती है और ना ही उसका उनसे कोई संबंध है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited